Please enable javascript.Delhi Schools Reopening 2021: स्कूल-कॉलेज खोले जाएं या नहीं? दिल्ली सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव - delhi me school kab khulenge manish sisodia invites suggestion from parents and teachers - Navbharat Times
Delhi Schools Reopening 2021: स्कूल-कॉलेज खोले जाएं या नहीं? दिल्ली सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
कोरोना के मामले कम होने के साथ अब दिल्ली में स्कूल-कॉलेज खोलने चाहिए या नहीं, इस पर दिल्ली सरकार टीचर्स, पेरेंट्स और स्टूडेंट्स की राय लेगी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी राज्यो में स्कूल खुल गए हैं। कोरोना के केस भी काफी कम हो गए हैं। ऐसे में सरकार लोगों से राय लेकर फैसला करेगी कि दिल्ली में अब स्कूल खुलने चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि लोग elhischools21@gmail.com पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।