अब बिना राशन कार्ड भी बन सकेंगे आयुष्मान कार्ड, उत्तराखंड सरकार की नई पहल

Curated byअम‍ित कुमार|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

उत्तराखंड सरकार राशन कार्ड न होने पर भी आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा देने जा रही है। अब परिवार रजिस्टर के आधार पर भी आयुष्मान कार्ड बन सकेंगे, जिससे 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज संभव होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Ayushman Card Application in Uttarakhand
आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी। (फोटो- TIL Creatives)
राशन कार्ड नहीं है, टेंशन न लें। बिना राशन कार्ड के भी आयुष्मान कार्ड बन जाएगा और आपको 5 लाख रुपये का कैशलेस इलाज भी मिल जाएगा। उत्तराखंड सरकार जल्द ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर नई पहल शुरू करने जा रही है। इसके मुताबिक अगर आप पात्रता की शर्तों पर खरे उतरते हैं तो बिना राशन कार्ड भी आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सरकार अब परिवार रजिस्टर के आधार भी आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू करने वाली है।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अधिकारियों से इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में पेश करने को कहा है। उत्तराखंड में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहती है। इसलिए सरकार की ओर से नियमों में ढील देने की कोशिशें जारी हैं। उत्तराखंड में करीब 13,99,613 राशन कार्ड बने हुए हैं। इसका लाभ 60,81,607 लाभार्थी उठा रहे हैं। राज्य में अन्य लोगों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए राशन कार्ड की शर्त को हटाने की बात चल रही है।
आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने से पहले जान लें ये लिमिट, एक बार में इतना ही बिल होगा पास

अभी तक बिना राशन कार्ड नहीं बनता कार्ड

अभी तक उत्तराखंड में जो नियम है, उसके मुताबिक अगर किसी का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है तो उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बनता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि राशन कार्ड एक्टिव हो। ऐसे में अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है या किसी वजह से निरस्त हो गया है तो उसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवा पाना मुश्किल हो जाता है।
पीएम श्रम योगी मानधन योजना 55 रुपये में कैसे म‍िलेगी 3000 रुपये पेंशन

आयुष्मान कार्ड की होगी वेरिफिकेशन

आयुष्मान भारत योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार की ओर जांच भी शुरू कर दी गई है। सभी ब्लॉक में आयुष्मान कार्डों की संख्या मांगी गई है। इसके बाद सभी आयुष्मान कार्डधारकों की जांच होगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि लाभ सही व्यक्ति तक जा रहा है या नहीं। राज्य में करीब 59 लाख आयुष्मान कार्ड बनवा जा चुके हैं। उत्तराखंड में 283 अस्पतालों में आयुष्मान योजना लागू है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर में आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने सामाजिक व आर्थिक सूचकांक के हिसाब से पात्रता तय की है। उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनके पास राशन कार्ड है। इस कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल जाता है। वहीं 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन रहे हैं, जिसके लिए कोई शर्त नहीं है। बस उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
अम‍ित कुमार

लेखक के बारे मेंअम‍ित कुमार18 साल पहले प्र‍िंट से मीड‍िया में सफर की शुरुआत करने के बाद अभी ड‍िज‍िटल की दुन‍िया का ह‍िस्‍सा हूं। इस दौरान टीवी9, अमर उजाला, दैन‍िक ह‍िंदुस्‍तान, जनसत्ता और नई दुन‍िया जैसे प्रत‍िष्‍ठ‍ित संस्‍थानों में अपनी सेवाएं दीं। द‍िल्‍ली यून‍िवर्स‍िटी से ह‍िंदी में एम.ए. करने के साथ माखनलाल यून‍िवर्स‍िटी से पत्रकार‍िता में पीजी ड‍िप्‍लोमा क‍िया। वर्तमान में नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन के साथ यात्रा जारी है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Government schemesकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर