दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर आगबबूला हुए केजरीवाल, बीजेपी को जमकर सुनाया

Curated byसंजीव कुमार|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर 'चार इंजन वाली सरकार' को विफल बताया और दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

Arvind Kejriwal
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी को जमकर सुनाया है। उन्होंने कहा कि चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने लगातार दो दिन शैक्षणिक संस्थानों को मिली बम की धमकियों के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई।

द्वारका के एक स्कूल और प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और गहन तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को भी इसी तरह तीन विद्यालयों को धमकी मिली थीं लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुईं।
भाजपा की 4-4 इंजन वाली सरकार हुई फेल
इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल तथा कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।’’

आतिशी ने भी जताई चिंता
आप की एक अन्य नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार के लिए छात्रों की सुरक्षा कोई मायने नहीं रखती?

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है। बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं-भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई है। क्या बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है इनके लिए? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

धमकी भरे मेल में क्या कहा गया?
बता दें कि धमकी भरे 'मेल' में कहा गया था कि कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और दो आरडीएक्स (विस्फोटक) लगाए गए हैं और अपराह्न दो बजे तक ये फट जाएंगे। हालांकि, गहन जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अग्निशमन विभाग को सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर सेंट स्टीफन कॉलेज में बम होने की सूचना मिली, जबकि सेंट थॉमस स्कूल से भी आठ बजकर एक मिनट पर बम की धमकी की एक और सूचना मिली।
संजीव कुमार

लेखक के बारे मेंसंजीव कुमारसंजीव कुमार,बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। डिजिटल मीडिया में 5 साल से अधिक का अनुभव है। वो लोकल से लेकर नेशनल और करंट अफेयर्स को कवर करते हैं। नवभारत टाइम्स ज्वॉइन करने से पहले जागरण न्यू मीडिया,वन इंडिया और अमर उजाला जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर