Instagram ला रहा कमाल का फीचर! अब स्क्रीन को बिना छुए देख पाएंगे Reels, फीचर को ऐसे करें ऑन

नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

इंस्टाग्राम एक नया फीचर 'ऑटो स्क्रॉल' ला रहा है। यह फीचर उन लोगों के लिए है जो काम करते हुए रील्स देखना पसंद करते हैं। इस फीचर के आने से रील्स अपने आप स्क्रॉल होंगी। अभी यह सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

instagram new ai powered feature lets users watch reels hands free tech burner and viral bhayani claims
क्या आपको भी खाना खाते समय इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करने की बुरी आदत है? अगर हां, तो Instagram एक ऐसा फीचर रोलआउट कर रहा है, जिसकी मदद से स्क्रीन को बिना छुए एक के बाद एक रील्स आप देख पाएंगे। दरअसल इस फीचर का नाम ऑटो स्क्रॉल है। जैसा कि नाम से पता चलता है इस फीचर को ऑन करने पर आपके अकाउंट में रील्स ऑटोमैटिक तरीके से स्क्रॉल होने लगेंगी। इंस्टाग्राम ये फीचर खास उन लोगों के लिए ला रहा है, जो कुछ न कुछ काम करते हुए रील्स देखना पसंद करते हैं।

क्या है Auto Scroll फीचर

इंस्टाग्राम एक खास ऑटो स्क्रॉल फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर को कुछ लोगों के लिए रोलआउट भी कर दिया है। फिलहाल ये फीचर सिर्फ आईफोन यूजर्स के फोन में देखने को मिल रहा है। ऑटो स्क्रॉल फीचर की मदद से यूजर को रील्स देखने के लिए एक के बाद एक रील्स को स्क्रॉल नहीं करना होगा। इस फीचर को ऑन करने क बाद आपको सिर्फ रील्स को ऑन करके छोड़ देना है और आपके फोन पर एक रील के खत्म होते ही दूसरी रील खुद ब खुद स्क्रॉल हो जाएगी।

कैसे करें ऑन

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी एक रील पर जाकर राइट साइड में नीचे की ओर दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। यहां टैप करते ही आपको ऊपर Auto Scroll फीचर ऑफ दिखाई देगा। इसे ऑन करते ही आप भी ऑटोमैटिक स्क्रॉलिंग का मजा ले पाएंगे। ऐसे में अब खाना खाते हुए या कोई काम करते हुए जिसमें आपके हाथ फ्री न हों, आप रील्स वैसे ही देख पाएंगे जैसे कि नॉर्मली देखते हैं। हालांकि कुछ लोग इस रील्स देखने की आदक को और बिगाड़ने वाला बता रहे हैं, क्योंकि अब फोन को छुए बिना ही लोग रील्स देखते हुए अपना समय खराब करते दिख जाएंगे।

यूट्यूबर्स का दावा

इस फीचर के बारे में जानकारी Tech Burner जैसे यूट्यूबर्स और Viral Bhayani जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट्स ने जानकारी दी है। हालांकि फिलहाल यह फीचर हमें हमारे पास मौजूद किसी भी आईफोन में देखने को नहीं मिला है लेकिन Tech Burner का दावा है कि इसे तेजी से सबके लिए रोलआउट किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक आईफोन यूजर हैं, तो अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट रखें और चेक करते रहें कि आपके लिए यह फीचर विजिबल हुआ है या नहीं।
कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर