Please enable javascript.दीपक तिजोरी Exclusive: 'मुझे काम मिलना बंद हो गया...', महेश भट्ट को लेकर एक्टर ने कही बड़ी बात! - deepak tijori gets candid about career struggles and mahesh bhatt watch this exclusive interview - Navbharat Times
दीपक तिजोरी Exclusive: 'मुझे काम मिलना बंद हो गया...', महेश भट्ट को लेकर एक्टर ने कही बड़ी बात!
एक्टर दीपक तिजोरी ने 1990 के दशक में फिल्मों से खास पहचान बनाई। महेश भट्ट की 'आशिकी' से इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' और 'सड़क' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। हाल ही में उन्होंने NBT को दिए इंटरव्यू में अपने 35 साल के फिल्मी सफर को लेकर खुलकर बात की।