Please enable javascript.'गदर 2' ब्लॉकबस्टर हुई तब लोग शॉक्ड थे...', फिल्म इंडस्ट्री पर अमीषा पटेल ने कसा तंज! - people were shocked when gadar 2 became a blockbuster ameesha patel takes a dig at the film industry - Navbharat Times
Produced by: दिव्या पराशर |Navbharat Times

'गदर 2' ब्लॉकबस्टर हुई तब लोग शॉक्ड थे...', फिल्म इंडस्ट्री पर अमीषा पटेल ने कसा तंज!

'गदर 2' की जबरदस्त सफलता ने जहां बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, वहीं इसकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री को इस ब्लॉकबस्टर की उम्मीद नहीं थी। हाल ही में एक इवेंट के दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि जब 'गदर 2' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो इंडस्ट्री के कई लोग हैरान रह गए। उन्होंने इशारों-इशारों में फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को शायद यह पसंद नहीं आया की गदर 2 इतनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, देखें वीडियो।