Please enable javascript.'तू आ इधर...', शिल्पा शेट्टी के सामने मुंह में तंबाकू दबाए हुए था पपाराजी, एक्ट्रेस ने सुनिए क्या कहा? - shilpa shetty schools paparazzo chewing tobacco outside super dancer set watch video - Navbharat Times
Produced by: दिव्या पराशर |Navbharat Times

'तू आ इधर...', शिल्पा शेट्टी के सामने मुंह में तंबाकू दबाए हुए था पपाराजी, एक्ट्रेस ने सुनिए क्या कहा?

शिल्पा शेट्टी इन दिनों डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' के पांचवें सीजन में बतौर जज नजर आ रही हैं। हाल ही में शो की शूटिंग से पहले जब वह सेट पर पहुंचीं, तो हमेशा की तरह पपाराजी से बातचीत करती दिखीं। लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग रहा। शिल्पा ने कैमरे के सामने पोज़ दिए और मुस्कुराते हुए कुछ हल्की-फुल्की बातचीत भी की। लेकिन जैसे ही वह शूटिंग के लिए अंदर जाने लगीं, अचानक उन्होंने पीछे मुड़कर एक पपाराजी को रोका और उसकी ओर बढ़ीं। शिल्पा ने पपाराजी से उसका मुंह दिखाने को कहा और उसे तंबाकू खाने पर फटकार लगाई। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा, "तू इधर आ...", देखें वीडियो।