हम चाहते हैं निमिषा सुरक्षित देश लौटें...सुप्रीम कोर्ट में बोली केन्द्र सरकार
Nimisha Priya Yemen Case में Supreme Court में आज Save Nimisha Priya International Action Council द्वारा दायर मामले पर सुनवाई हुई। Yemen में Malayali Nurse Nimisha Priya को क्षमादान (blood money) दिलाने और पीड़ित परिवार से बातचीत के लिए एक राजनयिक मध्यस्थता टीम नियुक्त करने का अनुरोध किया गया। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि Nimisha को पहले मृतक Mahdi के परिजनों से क्षमादान प्राप्त करना होगा और फिर उसके बाद blood money का मुद्दा आएगा। अदालत को सूचित किया गया कि फांसी स्थगित कर दी गई है। Supreme Court में सरकार ने कहा कि 'Nimisha Surakshit Lauten' के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।