बंगबंधु की समाधि को नापाक करने की कोशिश... गोपालगंज हिंसा पर भड़कीं शेख हसीना , यूनुस को बताया भीड़तंत्र का गॉडफादर

Curated byरिजवान|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

बांग्लादेशी सुरक्षा बलों और भीड़ के बीच इस हफ्ते टकराव देखने को मिला है। गोपालगंज में हुए इस टकराव में चार लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

Bangladesh political crisis.
बांग्लादेश की यूनुस सरकार पर हसीना लगातार सवाल खड़ी कर रही हैं।
ढाका: बांग्लादेश के गोपालगंज में हुई हिंसा पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हसीना का कहना है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बांग्लादेश की मूल पहचान नष्ट करने और बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को मिटाने पर काम कर रही है। अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने कहा कि गोपालगंज में हिंसा के पीछे यूनुस सरकार की शेख मुजीब के समाधि स्थल को अपवित्र करने की साजिश थी। यह सब बंगालियों की संस्कृति को खत्म करने के लिए किया गया।

शेख हसीना का बयान गोपालगंज के तुंगीपारा में हाल ही में बनी पार्टी एनसीपी के 'गोपालगंज मार्च' में हुई हिंसा के बाद आया है। गोपालगंज में एनसीपी की रैली के दौरान भारी हिंसा हुई है। गोपालगंज मार्च उस समय हिंसक हो गया, जब एनसीपी समर्थकों ने तुंगीपारा में कड़ी सुरक्षा वाले बंगबंधु समाधि स्थल तक पहुंचने की कोशिश की। गोपालगंज को अवामी लीग का गढ़ माना जाता है क्योंकि वह शेख हसीना का गृह जिला है। यहां हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की समाधि है।

फासीवादी हैं यूनुस: हसीना

बीते साल अगस्त में पीएम पद से हटाए जाने के बाद भारत में रह रहीं शेख हसीना ने यूनुस के लिए हत्यारा-फासीवादी, राष्ट्र-विरोधी षड्यंत्रकारी और भीड़तंत्र का गॉडफादर जैसे शब्दों से संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि देश ने देखा कि किसने हमारे झंडे, हमारे संविधान और राष्ट्रपिता की समाधि का अपमान किया।यूनुस को समझ लेना चाहिए कि बंगबंधु और बांग्लादेश एक हैं। बंगबंधु पर कोई भी हमला इस देश की आत्मा पर हमला है और बंगाली इसके लिए माफ नहीं देंगे।'

शेख हसीना ने अपने बयान में कहा कि यूनुस सरकार में आतंकियों और कट्टरपंथियों की बढ़ावा मिल रहा है। हसीना ने कहा, 'यूनुस के नेतृत्व में जो हो रहा है, वह भयावह है। यह नरसंहार, क्रूरता और यह मध्ययुगीन बर्बरता हमारे इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक के रूप में दर्ज की जाएगी। हत्यारे गोलियों से लोगों की इच्छा को दबा नहीं सकते। बंगाली राष्ट्र एकजुट होकर प्रतिरोध के लिए उठेगा।'

Bangladesh Hindu Businessman Murder: बांग्लादेश में हिन्दू व्यापारी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बॉडी पर चढ़कर किया डांस

देश में लोकतंत्र नहीं

शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने सत्ता में आने के बाद लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म कर दिया है। उन्होंने बांग्लादेश की जनता से देश की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशीलता की रक्षा की अपील करते हुए कहा, 'कोई भी फासीवादी ताकत जनता की भावना को पराजित नहीं कर सकती। बांग्लादेशी जो ठान लेते हैं, उसे जरूर पूरा करते हैं।'

बांग्लादेश में सबसे ज्यादा समय तक पीएम रहने वालीं शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों के बीच बीते साल 5 अगस्त को हसीना को ढाका छोड़ना पड़ा था। इसके बाद मोहम्मद यूनस के नेतृत्व में बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार चल रही है। दक्षिणपंथी रुख वाली यूनस सरकार लगातार कई गंभीर आरोपों का सामना कर रही है।
रिजवान

लेखक के बारे मेंरिजवानरिज़वान, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं। उन्‍होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई की है। अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरुआत की। इसके बाद वन इंडिया, राजस्थान पत्रिका में काम किया। फिलहाल नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में इंटरनेशनल डेस्‍क पर काम कर रहे हैं। राजनीति और मनोरंजन की खबरों में भी रूचि रखते हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में काम का अनुभव करीब 8 साल है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर